बैंकों से भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर की अपील, कर्जों पर ब्याज दरों में कटौती करें

Sanjay Srivastava | Feb 11, 2017, 17:47 IST
New Delhi
नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज बैंकों से अपील की कि उन्हें पिछड़ रहे क्षेत्रों में ऋण की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए कर्जों पर ब्याज दरोंं में कटौती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को कम लागत की जमा राशियों की बाढ़ और आरबीआई की ओर से पहले की गयी नीतिगत ब्याज दर में कटौतियों का फायदा हुआ है।

पटेल ने कहा, ‘‘हमने रेपो दर में जो कटौती की है और साथ ही बैंकों के पास जो नकदी जमा की बाढ़ आई है जो कि कासा जमा (करेंट अकाउंट और बचत खाते की जमा) है, उसका उन्हें फायदा हुआ है, इसके मद्देनजर बैंकों को ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए।''

उन्होंने इस बैंकों के कर्ज की दर में कटौती की गुंजाइश पर जोर देते हुए कहा कि रिणों पर ब्याज दर में औसत कटौती काफी कम रही है। ऐसे में हमें लगता है कि ब्याज दरों और कटौती की कुछ गुंजाइश है. यदि आप आवास, व्यक्तिगत जैसे क्षेत्र देखें, तो अन्य क्षेत्रों के लिए उन्हीं बैंकों द्वारा ब्याज में अपेक्षाकृत अधिक कटौती की गई है।

गवर्नर ने उम्मीद जताई कि कुछ ऐसे क्षेत्रों में ब्याज दरोंं में और कटौती की जाएगी जहां अभी तक कटौती काफी कम रही है। इसी सप्ताह रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.25 प्रतिशत तथा रिवर्स रेपो दर को 5.75 प्रतिशत पर कायम रखा है।

जनवरी, 2015 से सितंबर, 2016 तक केंद्रीय बैंक ने रेपो दरोंं में 1.75 प्रतिशत तक की कटौती की है। मुद्रास्फीति पर पटेल ने कहा कि जहां तक खुदरा मुद्रास्फीति को लेकर लक्ष्य का सवाल है, हमारे रख मेें कोई बदलाव नहीं आया है।

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने 2021 तक खुदरा मुद्रास्फीति का लक्ष्य चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) पर कायम रखा है।

Tags:
  • New Delhi
  • RBI Governor
  • Urjit Patel
  • Banks appeal
  • Cut interest rates on loans

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.