टाटा मोटर्स पेश करेगी नई छोटी सेडान कार ‘टिगोर’

Sanjay Srivastava | Feb 09, 2017, 15:39 IST
New Delhi
नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी स्थिति फिर मजबूत करने में लगी टाटा मोटर्स जल्दी ही काम्पैक्ट सेडान कार ‘टिगोर' पेश करने की तैयारी में लगी है। कंपनी ने आज बताया कि ‘टाटा टिगोर' को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 के रूप में प्रदर्शित किया गया था। टिगोर का हैचबैक संस्करण बाजार में पहले से है।

हेक्सा के बाद हम टाटा टिगोर के रूप में अपना नया उत्पाद बाजार में लाने के लिए तेजी से लगे हैं, टिगोर कारों के बाजार में खास अंदाज वाली कार होगी।
मयंक पारीक अध्यक्ष टाटा मोटर्स (यात्री वाहन यूनिट)

टाटा मोटर्स के परिसर से निकलने वाली यह नई कार मारुति सुजूकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देगी। ये वाहन 5.35-9.55 लाख रुपए के दायरे में मिलते हैं।

कंपनी ने 2019 तक देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों में स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है। टिगोरा के हैचबैक संस्करण का बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है। कंपनी ने नई एसयूवी हेक्सा भी पेश की है।

Tags:
  • New Delhi
  • Tata Motors
  • Tata Motors new compact sedan
  • Tata Tigor
  • Tigor
  • Tata Motors President Passenger Vehicle Business Unit
  • Mayank Pareek
  • Auto Expo 2016
  • launched a new SUV Hexa

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.