देश के चार राज्यों में एम्स के लिए भूमि नहीं : जे पी नड्डा
Sanjay Srivastava | Feb 15, 2017, 16:01 IST
नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने बुधवार को कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना के लिए सरकार को चार राज्यों में जमीनें नहीं मिल पाई हैं। उन्होंने कहा कि ये राज्य बिहार, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश तथा असम हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, असम में जमीन चिन्हित कर ली गई है, लेकिन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित कुछ समस्या पैदा हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक, असम में जमीन चिन्हित कर ली गई है, लेकिन राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से संबंधित कुछ समस्या पैदा हो गई है।