यूपी: ट्रक हादसे में कवि प्रमोद तिवारी सहित केडी शर्मा हाहाकारी की मौत

गाँव कनेक्शन | Mar 12, 2018, 12:16 IST
car accident
उन्नाव। आज सुबह दो मशहूर कवि काल के गाल में समय गए। अचगंज थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर ट्रक और कार की टक्कर में लोकप्रिय कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा हाहाकारी की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों कवि रायबरेली के लालगंज से कवि सम्मेलन में शामिल होकर वापस कानपुर जा रहे थे।

कवि प्रमोद तिवारी अपने साथी केडी शर्मा के साथ रायबरेली में कवि सम्मेलन में शरीक हुए थे। रात लगभग 1.30 बजे दोनों कार से कानपुर के लिए रवाना हुए। कार प्रमोद तिवारी चला रहे थे। अचलगंज पार करते ही वो आजाद मार्ग होते हुए उन्नाव केडी शर्मा को उनके घर छोड़ने आ रहे थे।

तभी लखनऊ- कानपुर मार्ग पर मरहला चौराहे के पास भोर करीब 3.30 बजे चौराहा पार करते समय दोनों ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • car accident

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.