0

रेस्तरां सेवा शुल्क हटाने के पक्ष में 89 फीसदी लोग: सर्वेक्षण

गाँव कनेक्शन | Feb 09, 2017, 10:14 IST
New Delhi
नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि 89 फीसदी लोग रेस्तरां द्वारा लगाए गए सेवा शुल्क को पूरी तरह से हटाए जाने के पक्ष में हैं। इस सर्वेक्षण को नागरिक कार्य मंच लोकलसर्किल्स ने किया है। इसमें 8,000 लोगों की प्रतिक्रिया ली गई। यह देश के 100 जिलों में किया गया और इसमें 66 फीसदी पुरुष और 34 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया।

सर्वेक्षण में सिर्फ 8 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि सेवा शुल्क देना सही है, जबकि 3 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी। इसमें सेवा शुल्क लगाने के तरीके पर भी सर्वेक्षण किया गया, इसमें 68 फीसदी लोगों ने कहा कि रेस्तरां को उपभोक्ताओं के लिए हां/नहीं विकल्प सेवा शुल्क के लिए देना चाहिए। सर्वेक्षण के 500 विषम प्रतिक्रियाओं में सिर्फ 27 फीसदी ने कहा कि एक रेस्तरां द्वारा जो भी सेवा शुल्क लगाया जाता है उसे भुगतान करने में कोई दिक्कत नहीं है।

Tags:
  • New Delhi
  • restaurant
  • Citizen Action Forum Loklsrkls

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.