सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, पहली बार 25 लाख छात्र देंगे परीक्षा

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:07 IST
India
गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज शुरु हो गईं। ये पहली बार है जब 25 लाख छात्र एक साथ सीबीएसी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।



रिकॉर्ड छात्र इस साल दे रहे हैं परीक्षाइस बार सीबीएसई में 10वीं में 14 लाख 99 हज़ार 122 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.25 लाख ज्याहदा छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं 12वीं में 10 लाख 67 हज़ार 900 छात्रों ने रजिस्टर किया है जबकि पिछले साल यह संख्या। 10 लाख 40 हज़ार 368 थी।

परीक्षा की तारीख10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी।
12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 22 अप्रैल को खत्म होंगी।

सबसे पहले अंग्रेजी की परीक्षा
12वीं के लिए अंग्रेजी से परीक्षा की शुरुआत होगी। 10वीं के छात्रों की परीक्षा डायनामिक रिटेल, सूचना तकनीक, सुरक्षा, ऑटो टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन विषय से शुरू होगी। वहीं 10वीं के छात्रों के लिए मुख्य विषयों की परीक्षा साइंस, थ्योरी और प्रैक्टिकल के साथ 2 मार्च से शुरू होगी।

सीबीएसई की फ्री काउंसलिंगपरीक्षार्थियों को तनावमुक्त करने के लिए सीबीएसई ने फ्री काउंसलिंग शुरू की है और यह 22 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 76 प्रिंसिपल और कई प्रशिक्षित काउंसलर छात्रों के परीक्षा संबंधी सवालों के जवाब देंगे।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.