स्टेट बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा 71 प्रतिशत बढकर 2,152 करोड़ रुपये

गाँव कनेक्शन | Feb 10, 2017, 17:48 IST
Largest bank
मुंबई(भाषा): देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढकर 2,152.2 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,259.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक के वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही अक्तूबर से दिसंबर तक जारी परिणाम के मुताबिक इस दौरान उसकी कुल आय 75,537.2 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 67,511.45 करोड़ रुपये की आय हुई थी। दिसंबर 2016 तिमाही में गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) के लिये बैंक की प्रावधान राशि 8,942.83 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल यह राशि 7,949.38 करोड़ रुपये रही।

दिसंबर अंत में बैंक की एनपीए राशि बढकर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले दिसंबर में यह 72,791.73 करोड़ रूपये रही थी। बैंक का सकल एनपीए पिछले साल के 5.10 से बढकर 7.23 प्रतिशत हो गया जबकि शुद्ध एनपीए इस दौरान 2.89 प्रतिशत से बढकर 4.24 प्रतिशत हो गया। एकल आधार पर स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में दो गुना से भी अधिक बढकर 2,610 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,115.3 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में बैंक की एकल आधार पर आय 53,587.5 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले 46,731 करोड़ रुपये रही थी।

Tags:
  • Largest bank
  • third quarter
  • Net profit
  • According to results
  • Total income

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.