0

यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एम्स के 3 डाक्टरों समेत 5 की मौत

गाँव कनेक्शन | Mar 18, 2018, 09:49 IST
Yamuna Expressway
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रविवार को तड़के एक्सप्रेसवे पर हुए दो बड़े हादसों ने इसकी सुरक्षा पर फिर से सवालिया निशान लगा दिया है। इन दोनों बड़े हादसों में एम्स के तीन डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दोनों हादसों में तकरीबन 30 लोग घायल हैं।

पहला दर्दनाक हादसा मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जिसमें थाना सुरीर कोतवाली इलाके में माइल स्टोन 88 के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार कन्टेनर से जा भिड़ी, इस हादसे में एम्स के 3 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल बता जा रहे हैं। घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स लाया गया है।

वहीं, दूसरे हादसे में भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर दनकौर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे से रोडवेज की बस 30 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हैं। घायलों में 4 बच्चे भी हैं। बस औरैया से नोएडा आ रही थी।

ये है मृत डाक्टरों के नाम

  • डॉक्टर हर्षप्रीत
  • डॉक्टर हर्षद
  • डॉक्टर हेमलता
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Yamuna Expressway

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.