किस्तों में ट्यूबवेल का बिजली बिल चुका सकेंगे यूपी के किसान, ऐसे मिलेगा फायदा

गाँव कनेक्शन | Feb 01, 2020, 05:37 IST
बात पते की... जिन किसानों के ट्यूबवेल का बिजली का बिक बकाया है, वो ऐसे किस्तों में चुका सकते हैं, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
किस्तों में ट्यूबवेल का बिजली बिल चुका सकेंगे यूपी के किसान
लखनऊ। यूपी में बिजली से सिंचाई करने वाले किसानों के लिए अच्छी ख़बर है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिन किसानों का ट्यूबवेल का बिल बकाया है, उनका 31 जनवरी तक ब्याज माफ किया है और बिल भी किस्तों में चुकाने की योजना की शुरुआत की है।

यूपी के ऊर्जा मंत्री एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 31 जनवरी तक ब्याज माफ रहेगा, साथ ही वो 6 आसान किस्तों में अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे। ये सुविधा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए शुरु की गई है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच ट्यूबवेल उपभोक्ता नजदीकी सीएससी, उपखंड अधिकारी या अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बकाये का 5 फीसदी या न्यूनतम 1500 रुपए के साथ वर्तमान बिल भी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें 6 किस्त में बकाए के भुगतान का विकल्प मिल जाएगा। उन्हें हर माह किस्त के साथ उस महीने का बिल भी जमा करना होगा। सभी बाकए का समय से भुगतान करने पर किसान का ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

नोटिस मिलने वाले उपभोक्ता भी उठा सकेंगे फायदा

उत्तर प्रदेश क ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को बिल वसूली के लिए धारा 5 के तहत नोटिस गई है वह भी योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों वाले वादी भी योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए शपथपत्र जमा करना होगा कि अंतिम निर्धारण के बाद वह समस्त बिलों का भुगतान करेंगे। योजना के तहत बिल संशोधन की भी सुविधा दी जाएगी।" हालांकि योजना का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा जो नियमित तौक पर अपने बिल बिल समय पर जमा करेंगे।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.