ईरान पर बिफरा अमेरिका कहा, भड़काऊ कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे

Sanjay Srivastava | Mar 09, 2017, 11:27 IST

वाशिंगटन (भाषा)। ईरान के एक जहाज के सप्ताहांत में अमेरिकी नौसेना के जहाज से सिर्फ 150 गज दूर रह जाने की खबरों के सामने आने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका अब ईरान की ‘‘उत्तेजक'' कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगा।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘अमेरिकी नौसेना के जहाज के करीब आ जाने के बारे में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है, वह इस मामले में बेहद स्पष्ट हैं कि यह उत्तेजक कार्रवाई ऐसी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''

पेंटागन में मुताबिक सप्ताहांत में हरमुज जलडमरुमध्य में ईरानी जहाज बेहद खतरनाक तरीके से अमेरिकी नौसेना के निगरानी जहाज के करीब आ गया था। रक्षा मंत्रालय ने ईरान की इस गतिविधि की निंदा करते हुए इसे ‘‘असुरक्षित और गैरपेशेवराना'' बताया है।

Tags:
  • व्हाइट हाउस
  • Washington
  • Sean Spicer
  • Iran
  • वाशिंगटन
  • ईरान जहाज
  • अमेरिकी नौसेना
  • ईरान की ‘‘उत्तेजक'' कार्रवाई
  • सीन स्पाइसर
  • US naval ship
  • Iran Navy ship
  • White House Press Secretary