बिहार से साइकिल चलाकर किसानों को समर्थन देने पहुंचे सत्यदेव मांझी को सुनिए

shivangi saxena | Dec 29, 2020, 06:01 IST

एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए देश भर से लोग पहुंच रहे हैं। बिहार के सिवान जिले के रहने वाले 60 साल के सत्यदेव मांझी भी एक हजार किमी साईकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे हैं। सत्यदेव मांझी को बिहार से दिल्ली पहुंचने में दस दिन का समय लगा।


Tags:
  • farmers protests
  • video