0

लॉकडाउन में मानसिक तनाव को इन तरीकों से कर सकते हैं कम

गाँव कनेक्शन | Apr 24, 2020, 10:35 IST
#mental health
कोरोना वायरस के संक्रमण से घरों में कैद मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ लॉ एंड पालिसी, पुणे स्थित एक संगठन ने एक वीडियो के माध्यम से कुछ सुझाव दिए हैं जिससे लोग अपना मानसिक तनाव कम कर सकते हैं।

किसी भी संकट के दौरान चिंता होना या तनाव महसूस करना बहुत ही स्वाभाविक प्रक्रिया है। इससे आपकी नींद, थकान, दैनिक दिनचर्या और खानपान में बदलाव आ सकता है।

अपने जीवन में आये इस परिवर्तन को समझें, उसे स्वीकार करें, अपनी भावनाओं को दूसरे लोगों के साथ साझा करें और मिलकर उन समस्याओं से जूझने के लिए के समाधान ढूढें।

कभी-कभार हमें अपनी समस्याएं बहुत बढ़ी लगती हैं इसलिए समाधान करने के लिए ऐसे मुद्दे से शुरुआत करें जिसका आप आसानी से समाधान ढूढ़ सकते हैं।

ऐसे समय में एक लक्ष्य तय करें। जैसे -मान लीजिये आप अपने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं और आप इसकी वजह से चिड़चिड़ाहट महसूस कर रहे हैं तो एक गहरी सांस लेकर एक से पांच तक गिनती गिनने के बाद ही आप अपने बच्चों से बात करें तो आपकी चिड़चिड़ाहट पर काबू हो कसता है।

जब हम स्वयं अपनी समस्याओं का हल ढूढने की कोशिश करते हैं तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। एक उम्मीद जागती है और हमें अपनी स्थिति पर नियन्त्रण होने का एहसास होता है।

मदद के लिए आप अपने प्लान को लिखकर हफ्ते के अंत में अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।

ऐसी स्थिति में एक दिनचर्या होना जरूरी है। अच्छा खाएं, अपनी नींद पूरी करें, कसरत करें, फोन के माध्यम से अपने प्रियजनों के संपर्क में रहें और जितना संभव हो सके अपने आपको व्यस्त रखें।

तनाव को दूर करने के लिए धूम्रपान, शराब या ड्रग्स का सेवन न करें, आगे चलकर ये चीजें स्वास्थ्य समस्याओं या चिंता का कारण बन सकती हैं।

ऐसे सनसनी खेज खबरों या अफवाहों से दूर रहें जो आपकी चिंता को बढ़ा सकती हैं।

सही जानकारी एकत्र करें, उचित सावधानी बरतें और यदि आवश्यक हो तो अपनी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जरूरतों के लिए एक घरेलू कार्य योजना बनायें।

हमेशा यह याद रखें कि हमने कभी न कभी अतीत में अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए आशापूर्वक अपनी क्षमताओं का उपयोग किया है। हम उन्हीं क्षमताओं की सहायता से वर्तमान समय में खुद की और अपने प्रियजनों की मदद कर सकते हैं।

अगर किसी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है तो अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बात करें या फिर भारत व्यापी 'आयकॉल' नाम की संस्था के निशुल्क टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके परमर्श ले सकते हैं -

टोल फ्री फोन नम्बर हैं- +91,9372048501, +91,9920241248, +91,8369799513.

वीडियो के माध्यम से यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन और सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ लॉ एंड पालिसी के 'आत्मीयता' नामक कार्यक्रम से ली गयी है, जिसे क्विक सैन के सहयोग से बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Tags:
  • mental health
  • Mental illness
  • lockdown story
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.