टीचर्स डायरी - 'खेल-खेल में पढ़ाई के साथ ही बच्चों को ट्रॉफी जिताने तक का अनोखा सफर'

Rakesh Vishwakarma | Apr 03, 2023, 14:41 IST
राकेश विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के संविलयन मॉडल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सनैया जट में शिक्षक हैं, अपने पढ़ाने के अनोखे तरीकों की वजह से बच्चों को भी खूब पसंद हैं, टीचर्स डायरी में वो पढ़ाने के अनोखे तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
Teacher'sDiary
जब हम न्यूजपेपर पढ़ते हैं तो उसमे जो हमारा सबसे पसंदीदा विषय होता हैं हम उसी विषय को पढ़ना चाहते हैं उसी प्रकार बच्चे भी है, उन्हें अगर उन्हें खेल माध्यम से पढ़ाया जाए तो खेल भी पढ़ाई का जरिया बन सकता है।

जब मैं विद्यालय पहुंचा तो बच्चों की संख्या 123 थी। बच्चों की रुचि देखकर समझ गया था कि ऐसे नहीं चलने वाला इनको पढाने के लिए कुछ अनोखा तरीका अपनाना होगा, जिसके बाद बच्चों का ध्यान खेल कूद की तरफ बढ़ाया और इस माध्यम से पढाई भी खेल का एक हिस्सा बनाया गया। लेकिन अब समस्या ये थी की बच्चे रोज रोज स्कूल नहीं आ रहे थे।

364463-gaon-moment-2023-04-03t200210318
364463-gaon-moment-2023-04-03t200210318

इसको देखते हुए टीचर्स बच्चों के घर गये तो उनके माता पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और बच्चे खेतों मे मटर तोडऩे गये थे तो मैं भी बच्चों के पास खेतों में चले गया और बच्चों के साथ मटर तोड़ने लगे और बच्चों ने कहा सर हम यहां मटर तोड़ने आये हैं तो हमने कहा हम भी आपके साथ रविवार की छुट्टी में ऐसे काम करा देंगे, बाकी दिन आप स्कूल आओ। बच्चों को लगा की सर हमारे साथ मटर तोड़कर भी पढ़ाना चाहते हैं फिर बच्चें खुद ही धीरे धीरे स्कूल आने लगे और बच्चों की संख्या लगभग 300 तक बढ़ गई।

Also Read: टीचर्स डायरी: 'जब गाँव के बच्चों ने अखबार और पत्तों से बने कपड़े पहनकर किया फैशन शो'

लेकिन धीरे-धीरे बच्चे स्पोर्ट्स मे काफी अच्छा करने लगे स्कूल में खेलने के साथ अब बच्चे स्कुल से बाहर भी खेलने के लिए भेजे जाने लगे और उनका मनोबल बढ़ने लगा। आस पास के स्कूलो को पीछे छोड़कर बच्चे स्टेट लेवल पर खेले जाने के साथ वहां से लगातार पाँच सालों से ट्राफी जीतकर ला रहे हैं। जिसको देखकर उनके माता पिता को भी काफी खुशी होने लगी कि उनके बच्चे उनका और उनके गाँव का नाम रौशन कर रहे हैं। उनमें कुछ बच्चे पढाई में भी काफी अच्छा कर रहे थे।

मैंने जन्मदिन के मौके पर स्कूल में बच्चों का मनोबल बढाने के लिए उन्हे टीशर्ट और ट्रैकशूट दिया जिसके लिए डीएम साहब की तरफ से सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद गाँव के प्रधान जी ने स्कूल में बच्चों के लिए टाई बेल्ट फ्री मे बांटे। कक्षा मे बच्चों के पास पढ़ाई से जुड़ी चीजे नहीं होने पर राकेश ने खुद बच्चों को लाकर दे दिया करते हैं जिससे बच्चे हमेशा जुड़े रहे और समय पर अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

Also Read: गाँव कनेक्शन ने लॉन्च की मासिक ई-मैगज़ीन, टीचर कनेक्शन

यह स्टोरी गाँव कनेक्शन के इंटर्न अंबिका त्रिपाठी ने लिखी है।

आप भी टीचर हैं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें connect@gaonconnection.com पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।



Tags:
  • Teacher'sDiary
  • TeacherConnection
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.