टहलने वाले 97 फीसद लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार- सर्वेक्षण

गाँव कनेक्शन | Apr 07, 2017, 20:58 IST
mental health
मुंबई। टहलने से न सिर्फ आपको फिट रहने में मदद मिलती है, बल्कि इसे सबसे प्रभावी अवसाद रोधी के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि टहलने वाले 97 फीसद लोगों ने यह महसूस किया कि इससे उनकी मानसिक और भावनात्मक सेहत में भी मदद मिली।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सर्वे के मुताबिक नियमित रूप से टहलने वाले करीब 97 फीसद लोगों ने अपनी मानसिक और भावनात्मक सेहत में सुधार महसूस किया। यह सर्वे बयस्कों और बुजुर्गों के टहलने के व्यवहार का एक अध्ययन हैै, जिसे चार शहरों में किया गया।



इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और जयपुर शामिल हैं। सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि टहलने से सभी आयुवर्ग के लोगों को तनाव नियंत्रण में मदद मिलती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • mental health
  • Survey
  • 97% people

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.