आज की हर्बल टिप्स : बाल झड़ने से रोकना है तो गुड़हल के फूलों का करिए इस्तेमाल
डॉ दीपक आचार्य | Sep 23, 2017, 19:43 IST
बाल झड़ना आज की आम समस्या है। यहां तक छोटे-छोटे बच्चों में बाल सफेद होने और झड़ने की समस्या देखने को मिल रही है। लोग महंगे शैंपू कंडीनशर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अपेक्षाकृत फायदा नहीं होता। कई बार तो ये केमिकल युक्त चीजें बालों को और नुकसान पहुंचा देती हैं। ऐसे में गुड़हल के फूल बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, इसका रस बेहतर कंडीशनर का काम करता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। हर्बल टिप्स में इस वीडियो में देखिए गुड़हल के फायदे।
आज की हर्बल टिप्स : शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके
RDESController-2072
आज की हर्बल टिप्स : शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके