आज की हर्बल टिप्स : चमत्कारी पेड़ है ढाक , शरीर के घाव भरने में तेजी से करता है काम

डॉ दीपक आचार्य | Sep 21, 2017, 20:45 IST



गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानि डॉ. दीपक आचार्य आपको ढाक के पेड़ के फायदे बता रहे हैं। ढाक की पत्तियां, फूल और छाल सब बीमारी में काम आते हैं। इसकी पत्तियों में पाया जाने वाला टेनिम नाम का रसायन घावों के भरने में मदद करता है।

इसके फूलों में एंटी बैक्टिरिया गुण होते हैं। तो इसकी छाल भी कारगर है, अगर इसकी छाल को एक बाल्टीपानी में उबालियों और ठंडा कर नहाइए, शरीक का बाहरी संक्रमण और घाव ठीक हो जाते हैं। आज के हर्बल टिप्स के वीडियो में देखिए ढाक के तीन पत्तों वाले पेड़ की खूबियां।

संबंधित ख़बरें



Tags:
  • home remedies
  • Deepak Acharya
  • fungal infection
  • दीपक आचार्य
  • sehat connection
  • Herbal tips
  • हर्बल टिप्स
  • miracle plant