भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैदान पर हो सकता है पहला टेस्ट मैच

गाँव कनेक्शन | Dec 12, 2017, 19:03 IST
kolkata
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा सकता है। एएनआई के मुताबिक फरवरी या मार्च 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच ये टेस्ट मैच खेला जा सकता है।

दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ईडन गार्डंस में मैच कराने को लेकर समझौता करने के करीब हैं। सोमवार को बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ खेलेगा। इसी वर्ष आईसीसी ने अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा दिया था।

खबरों के मुताबिक आयरलैंड की टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकती है। अफगानिस्तान के लिए भारत दूसरे घरेलू मैदान की तरह है। सुरक्षा कारणों की वजह से अफगान टीम अपने सभी घरेलू मैच भारत में खेलती है।

ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान है। बीसीसीआई यहां पर भी पहले टेेस्ट मैच का आयोजन करा सकती थी लेकिन कथित भ्रष्टाचार के आरोप में बीसीसीआई ने इस केंद्र पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। इसके वजह से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम के कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की प्रबल संभावना हैै।

भारतीय टीम को जनवरी से लेकर फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं जुलाई में उसे इंग्लैंड का भी दौरा करना है। बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच होंगे, इसलिए अफगानिस्तान के साथ फरवरी-मार्च में ही मैच कराए जाने की संभावना ज्यादा है। अगर अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ टेस्ट मैच खेलती है तो पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बाद भारत के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाली वो चौथी टीम बन जाएगी।

Tags:
  • kolkata
  • cricket
  • Eden Gardens Kolkata
  • team india
  • ‍BCCI
  • ndia vs Afghanistan
  • first Test match
  • Afghanistan first ever Test

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.