0

तस्वीरों में देखें बेंगलुरु टेस्ट में अश्विन की फिरकी के जादू में फंसें छह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Sanjay Srivastava | Mar 07, 2017, 16:46 IST
bangalore
बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत आस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी रहा, जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जोरदार वापसी करते हुए 75 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारतीय गेंदबाज अश्विनी ने छह विकेट लिए।



ईशांत ने 22 के कुल स्कोर पर रेनशॉ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को 74 के कुल योग पर पगबाधा आउट कर आस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिराया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (17) ने अश्विन पर छक्का जड़ा लेकिन इसी आफ स्पिनर की गेंद पर पगबाधा हो गए। वार्नर ने रिव्यू लिया लेकिन पैड और विकेट दोनों से गेंद टकराने पर ‘अंपायर काल’ आई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। स्पिनर अश्विन ने मिशेल मार्श को शार्ट लेग पर करुण नायर के हाथों कैच कराया। ईशांत ने 22 के कुल स्कोर पर रेनशॉ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पीटर हैंड्सकोंब अश्विन पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और साहा ने आसान कैच लपका।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.