बार्सीलोना छोड़ने की अटकलों पर मेस्सी ने चुप्पी साधी

Sanjay Srivastava | Nov 15, 2016, 12:21 IST
Barcelona
बार्सीलोना (एपी)। लियोनल मेस्सी का अनुबंध 2018 में पूरा होने के बाद सभी उनके बार्सीलोना छोड़ने की संभावना पर बात कर रहे हैं लेकिन इस दिग्गज फुटबालर ने चुप्पी साध रखी है।

खेल समाचार पत्र मार्का में खबर छपी है कि मेस्सी ने बार्सीलोना से कह दिया है कि वह अपना अनुबंध बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं जिसके बाद इस खिलाड़ी ने ना तो इसकी पुष्टि की है और ना इससे इनकार किया है। मेस्सी के प्रतिनिधि ने कहा है कि यह फुटबालर इस खबर के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

मार्का ने दावा किया है कि मेस्सी ने अपने इस फैसले के बारे में क्लब को जुलाई में बताया था। स्पेन में मेस्सी और उनके पिता को कर अधिकारियों ने कर धोखाधड़ी का दोषी ठहराया था और समाचार पत्र ने कहा है कि इस खिलाडी के फैसले में इसकी बड़ी भूमिका है।

Tags:
  • Barcelona
  • Lionel Messi
  • Barcelona club
  • Marca newspaper

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.