भारत इंग्लैंड पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 284 रन बनाए

Sanjay Srivastava | Dec 16, 2016, 17:30 IST
Chennai
चेन्नई (आईएएनएस)| एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज भारत इंग्लैंड पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक मोइन अली (नाबाद 120) और बेन स्टोक्स (नाबाद 5) क्रिज पर टिके हुए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पहले ही श्रृंखला से हाथ थो चुकी इंग्लैंड की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अली और जोए रूट (88) ने बेहरतीन पारियां खेलते हुए उसे शुरुआती झटकों से उबारा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका केटान जेनिंग्स (1) के रूप में लगा। उन्हें सात के कुल योग पर इस मैच में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आउट किया। कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद रूट और अली ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की।

पहले सत्र में दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में रूट का एक मात्र विकेट गंवाया। शतक की ओर बढ़ रहे रूट को जडेजा ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया।

इसके बाद अली ने जॉनी बेयर्सटो (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। बेयर्सटो को दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने अपना तीसरा शिकार बनाया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन का स्कोर।

इंग्लैंड पहली पारी : -

  • एलिस्टेयर कुक का कोहली बो जडेजा 10
  • कीटन जेनिंग्स का पटेल बो इशांत 01
  • जो रुट का पटेल बो जडेजा 88
  • मोईन अली खेल रहे हैं 120
  • जानी बेयरस्टो का राहुल बो जडेजा 49
  • बेन स्टोक्स खेल रहे हैं 05
अतिरिक्त :- 11

कुल योग :- 90 ओवर में चार विकेट पर : 284 रन

विकेट पतन :- 1-7, 2-21, 3-167, 4-253

गेंदबाजी :-

  • उमेश 12-1-44-0
  • इशांत 12-5-25-1
  • जडेजा 28-3-73-3
  • अश्विन 24-1-76-0
  • मिश्रा 13-1-52-0
  • नायर 1-0-4-0।


Tags:
  • Chennai
  • MA Chidambaram Stadium
  • Ishant Sharma
  • India England Fifth Cricket Test Match First Day
  • England First Day Score

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.