क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत
Kushal Mishra | Dec 11, 2017, 15:48 IST
नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। वर्ष 2019 के क्रिकेट विश्व कप के बाद वर्ष 2023 में वर्ल्ड कप भारत में होगा। बीसीसीआई की ओर से आखिरकार सोमवार को इस पर मुहर लग गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, भारत वर्ष 2021 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा।
इससे पहले भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की तीन बार मेजबानी कर चुका है और 2023 में यह भारत के पास चौथी बार मेजबानी का मौका होगा। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। 2011 में खेले गए विश्व कप में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत विजेता बनकर उभरा था।
इसके अलावा 2021 में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगा। इससे पहले इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सालाना बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 2023 में भारत विश्व कप की मेजबानी करेगा। तब इस बैठक में बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मगर अब बीसीसीआई की ओर से मुहर लगने के बाद भारत 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा।