भारत ने टेस्ट सीरीज जीती, टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन

गाँव कनेक्शन | Oct 03, 2016, 17:44 IST

कोलकाता। भारत ने कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही भारत टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड.कर नंबर एक हो गया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से यह सीरीज 2-0 से जीती है।

न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवी पूरा नहीं कर सके। भारतीय टीम ने 178 रनों से मैच जीत लिया। रिद्दीमान साहा दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हीरो रहे।

साभार: CricInfo
Tags:
  • India
  • Test Series
  • Test rankings