कबड्डी के बीस हजार जुनूनी भारतीय दर्शक जब अचानक चुप हो गए...

गाँव कनेक्शन | Oct 08, 2016, 12:41 IST
India
अहमदाबाद (आईएएनएस) । एरेना ट्रांसस्टाडिया में शुक्रवार को जो हुआ उसकी उम्मीद शायद किसी भी भारतवासी ने नहीं की होगी। खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही एशियाई और मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय टीम को कबड्डी विश्व कप के अपने पहले ही मैच में दक्षिण कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार मिली।

कबड्डी विश्व कप-2016 के पहले ही मैच में दक्षिण कोरिया से भारत हारा

दक्षिण कोरिया ने लगभग 20 हजार जुनूनी भारतीय प्रशंसकों के सामने उन्हीं की टीम को ग्रुप-ए मुकाबले में 34-32 से हराया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 18-13 से आगे थी। मध्यांतर के बाद कोरियाई टीम ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया और भारत को दोयम साबित करते हुए 21 अंक हासिल किए जबकि भारतीय टीम इस दौरान सिर्फ 14 अंक हासिल कर सकी।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही

इस मैच में भारत की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही। अपने साथियों के लगातार चार रेड बेकार जाने के बाद कप्तान अनूप कुमार ने छठे मिनट में भारत के लिए पहला सफल रेड लगाया। वैसे उससे पहले कोरिया के जांग कुन ली एक सफल रेड लगा चुके थे। भारत ने मैच के अंत तक औसत दर्जे का खेल दिखाया और हार को मजबूर हुई।

पहले हाफ में दोनों टीमें 7-7 से बराबरी पर थीं। भारत ने स्कोर 8-7 किया लेकिन दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर 9-9 से बारबरी कर ली। इसके बाद मेहमान टीम भारत पर हावी नहीं हो पाई। पहले हाफ में भारत ने मेहमानों पर 18-13 से बढ़त ले ली थी।

दूसरे हाफ में दक्षिण कोरिया ने पहले हाफ से बेहतर प्रदर्शन किया

दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में पहले हाफ से बेहतर प्रदर्शन किया। उसने आते ही दो अंक अर्जित किए। लेकिन, भारत ने लगातार तीन अंक लेते हुए स्कोर 21-15 कर लिया। इसके बाद दक्षिण कोरिया ने दमदार वापसी की और स्कोर 26-28 कर भारत को चौंका दिया। और फिर हार न मानते हुए उसने भारत को 30-29 से पीछे कर दिया। मेजबान अभी सोच रहे थे कि वह वापसी कर लेंगे लेकिन कोरियाई टीम ने बढ़त लेने के बाद अपनी पकड़ और मजबूत की और 34-32 से मुकाबला जीत कर ही दम लिया।

मैच के बाद अनूप ने स्वीकार किया उनकी टीम खराब खेली

इस मैच को देखने पहुंचे लगभग 20 हजार दर्शकों को निराशा हाथ लगी जबकि एक दर्जन के करीब कोरियाई दर्शकों की खुशी देखने लायक थी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और अभिनेता तथा प्रो कबड्डी लीग की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक अभिषेक बच्चन भी निराश होने वालों में शामिल रहे।

मैच के बाद अनूप ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खराब खेली। अनूप ने कहा कि हम खराब खेले और कोरियाई टीम अच्छा खेली, इसलिए हम हार गए। परिणाम हमारे मनमाफिक नहीं रहा, इसकी हमें भी निराशा है। हार तो हार है। हमने गलतियां कीं लेकिन कोरियाई टीम ने हमसे कम गलतियां कीं। भारत के लिए कप्तान ने सबसे अधिक नौ अंक जुटाए जबकि मंजीत चिल्लर ने पांच अंक हासिल किए। इसमें एक सुपर टैकल शामिल है। राहुल चौधरी और प्रदीप नरवाल को तीन-तीन अंक मिले।

इस मैच के सुपरस्टार कोरिया के जांग कून ली रहे, जिनके नाम 10 अंक दर्ज हैं। डोंग गियोंग ली ने छह अंक पाए जबकि योंग चांग कू को पांच अंक मिले। इसमें एक सुपर टैकल शामिल है। कोरियाई कप्तान डोंग जू होंग ने कहा कि उनकी टीम को प्रो कबड्डी में खेलने वाले खिलाड़ियों से काफी फायदा मिला है और उनकी टीम ने विश्व कप की तैयारी के दौरान बार-बार भारतीय खिलाड़ियों का खेल देखा था, इसका फायदा भी उसे हुआ है।

आज भारत का आस्ट्रेलिया से मुकाबला

बहरहाल, भारत हार से शुरुआत करेगा, यह किसी ने नहीं सोचा होगा। अब भारतीय टीम को अपने दूसरे मैच में 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच के जीतकर भारतीय टीम पहले कुछ अंक अपने खाते में डालना चाहेगी।

Tags:
  • India
  • Ahmedabad
  • South Korean
  • Kabaddi World Cup-2016

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.