लगातार तीन मैच हराने से किंग्स इलेवन पंजाब मायूस, मनन वोहरा ने कहा, फिर लय हासिल करेगी टीम
Sanjay Srivastava | Apr 18, 2017, 13:39 IST
हैदराबाद (भाषा)। लगातार तीसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल वोहरा की 95 रन की पारी बेकार गई और उनकी टीम पांच रन से हार गई।
वोहरा ने मैच के बाद कहा,‘‘ अभी टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे, उम्मीद है कि ऐसा होगा।''
पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।
उन्होंने कहा,‘‘ विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था, गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके।'' सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा,‘‘ हमने कई कैच टपकाए, यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।''
वोहरा ने मैच के बाद कहा,‘‘ अभी टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे, उम्मीद है कि ऐसा होगा।''
पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।
उन्होंने कहा,‘‘ विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था, गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके।'' सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा,‘‘ हमने कई कैच टपकाए, यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।''