भारत से क्रिकेट जगत को मिलने वाला है एक और ‘सचिन’, 34 रन और बनाते ही बनेगा रिकॉर्ड 

Mithilesh DharMithilesh Dhar   5 July 2017 9:16 PM GMT

भारत से क्रिकेट जगत को मिलने वाला है एक और ‘सचिन’, 34 रन और बनाते ही बनेगा रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज।

लखनऊ। 24 जून से शुरू हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम प्रदर्शन कर रही है। भारत अभी तक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान जैसी टीमों पटखनी दे चुका है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। बात अगर खिलाड़ियों की हो तो भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज के लिए भी ये टूर्नामेंट अभी तक शानदार रहा है।

पहले ही मुकाबले से मिताली रिकॉर्ड बना रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मिताली ने 71 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 73 बॉल में 71 रन की जोरदार पारी खेलने वाली कप्तान मिताली ने वो कारनामा कर दिखाया, जो पुरुष टीम में सचिन तेंदुलकर ही कर सके हैं। वनडे करियर में सचिन ने 463 मुकाबले खेले और 96 हाफ सेंचुरी लगाई, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं, अब मिताली ने 180 वनडे खेलते हुए 47 हाफ सेंचुरी लगाई है। पुरुषों में सचिन और महिलाओं में मिताली के नाम ये रिकॉर्ड हो गया है। दोनों ही इंडियन हैं। एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से मिताली श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में चूक गईं। मिताली जैसे ही 34 रन और बनाएंगी तो वे महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर बन जाएंगी।

मिताली राज श्रीलंका के खिलाफ भी की अच्छी बल्लेबाजी।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट का दूसरा पक्ष : प्रदर्शन सचिन, कोहली से बेहतर, लेकिन सुविधाएं तीसरे दर्जे की भी नहीं

महिला क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक 5992 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज़ चारलेट एड्वर्ड्स के नाम है। जिसके बाद दूसरे पायदान पर भारत की मिताली राज काबिज़ हैं। हाल ही में मिताली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अर्धशतक लगाकर लगातार 7 अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। इस अर्धशतक के साथ मिताली महिला क्रिकेट में 47 अर्धशतक पूरे करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। मिताल अभी तक 5959 रन बना चुकी हैं। मिताली ने साल 1999 में भारतीय टीम के लिए अपने करियर का आगाज़ किया था। तब से अब तक उन्होंने कुल 180 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 51.80 के बेमिसाल औसत से रन बनाए हैं। वहीं मिताली के नाम 47 अर्धशतक समेत 5 शतक भी शामिल हैं।

मिताली का रिकॉर्ड सचिन और कोहली से भी अच्छा

मिताली इस समय महिला क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। फिर भी बहुत से क्रिकेट प्रेमी इस नाम से परिचित नहीं होंगे। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी मिताली का वनडे मैचों एवरेज सचिन से कहीं बेहतर है। सचिन ने 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं जबकि मिताली ने 180 वनडे मैचों में 51.80 के औसत से 5959 रन बनाए हैं। बात अगर टेस्ट मैचों की जाए तो तो मिताली का प्रदर्शन भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है।

57 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 49.41 एवरेज से 4497 रन बनाए हैं जबकि मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत 663 रन बनाए हैं। टेस्ट में मिताली का हाइएस्ट स्कोर 214 रन है जोकि महिला टेस्ट इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। एक टेस्ट पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बलोच के नाम पर है. उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट में 242 रन बनाकर मिताली का रिकॉर्ड तोड़ा था।

सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप-5 महिला बल्लेबाज

1-चार्लट एडवर्ड : महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड की इस बल्लेबाज के ही नाम है। चार्लट ने 191 मैचों में 23 बार नाबाद रहते हुए 5992 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक समेत 46 अर्धशतक जड़े। साथ ही 173 (नाबाद) का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया।

3-बेलिंडा क्लार्क : ऑस्ट्रेलिया की धुरंधर बल्लेबाज बेलिंडा ने 1991-2005 के दौरान 118 मैचों की 114 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 4844 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 229 (नाबाद) रहा। वह सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर करने वाली महिला बल्लेबाज भी हैं। बेलिंडा ने 47.49 की औसत से 5 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।

4-कैरेन रॉल्टन : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरेन का करियर 1995-2009 के बीच का रहा। इस दौरान उन्होंने 141 मैचों में 48.14 की औसत से 4814 रन बनाए। कैरेन ने 8 शतक समेत 33 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 145 रन रहा।

5-क्लैरी टेलर : इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर क्लैरी ने 1998 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, जबकि 2011 में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया। उन्होंने इस दौरान 126 मैच खेले, जिनकी 120 पारियों में क्लैरी ने 18 बार नाबाद रहते हुए 4104 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक समेत 23 अर्धशतक भी जड़े। सर्वश्रेष्ठ स्कोर – 156 (नाबाद)

Mithali Raj ‪Sachin Tendulkar‬ आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज ICC Women’s World Cup 2017 indian women cricket team mithali is better than Sachin ICC women world cup indian women cricket player mithali raj wolrd record 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.