0

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक से रीयाल मैड्रिड सेमीफाइनल में

Sanjay Srivastava | Apr 19, 2017, 11:29 IST
Madrid
मैड्रिड (एएफपी)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की विवादास्पद हैट्रिक के दम पर रीयाल मैड्रिड ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में 10 खिलाड़ियों तक सिमटी बायर्न म्युनिख को अतिरिक्त समय में 4- 2 से हराया। पिछली चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने 6-3 की औसत से जीत दर्ज की, जिससे वह रिकार्ड लगातार सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई।

पहले चरण में बायर्न को 1-2 से पराजय झेलनी पड़ी थी लेकिन इस मैच में उसने रीयाल को कड़ी चुनौती दी। राबर्ट लेवांडोवस्की के पेनल्टी पर किए गोल और सर्जियो रामोस के आत्मघाती गोल के दम पर उसने बढ़त बना ली। आर्टुरो विडाल के बाहर जाने के बाद हालांकि रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबाल में अपने 100 गोल पूरे किए और पांच मिनट बाद हैट्रिक लगाई। बायर्न ने इसका विरोध किया क्योंकि रोनाल्डो का दूसरा और तीसरा गोल आफसाइड था।

Tags:
  • Madrid
  • Cristiano Ronaldo
  • Real Madrid
  • रीयाल मैड्रिड
  • मैड्रिड
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • हैट्रिक
  • क्वार्टर फाइनल
  • बायर्न म्युनिख
  • hat-trick
  • Quarter finals
  • Bayern Munich

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.