रोनाल्डो ने कहा, मैं 41 साल की उम्र तक खेलना चाहता हूं फुटबॉल

Sanjay Srivastava | Nov 08, 2016, 11:02 IST
Madrid
मेड्रिड (आईएएनएस)| पुर्तगाली सुपरस्टार क्रीस्टीयानो रोनाल्डो ने कहा कि वह 41 साल की उम्र तक फुटबाल खेलते रहना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अभी 31 साल के हैं और अगले 10 साल तक मैदान में सक्रिय रहना चाहते हैं।

रोनाल्डो ने रियल के साथ 2021 तक अपने करार के नवीकरण के बाद यह बात कही। 2021 में रोनाल्डो 36 साल के हो जाएंगे। रोनाल्डो ने क्लब के साथ नया करार करते हुए क्लब तथा प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके जीवन का एक अहम दिन है।

मैंने अपने करार का नवीकरण किया है लेकिन यह अंतिम नवीकरण नहीं है। मैं 41 साल की उम्र तक खेलते रहना चाहता हूं। पांच साल काफी लम्बा अरसा होता है और इस दौरान मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।
क्रीस्टीयानो रोनाल्डो पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी

रोनाल्डो गैरेथ बेल, लुका मोड्रिक और टोनी कू्रज के नक्शेकदम पर चलते हुए हाल के वर्षों में क्लब के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी हुए हैं। इस बीच क्लब फीफा के एक साल के स्थानांतरण प्रतिबंध की शुरुआत से जूझने की तैयारी भी कर रहा है.

Tags:
  • Madrid
  • Cristiano Ronaldo
  • Real Madrid

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.