भारतीय महिला हाकी टीम ने आस्ट्रेलियाई सीरीज गंवाई पर दीपिका प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुनी गईं

Sanjay Srivastava | Nov 27, 2016, 17:54 IST
Melbourne
मेलबर्न (भाषा)। भारतीय महिला हाकी टीम ने आज यहां अपना आस्ट्रेलियाई दौरा तीसरे और अंतिम मैच में 1-3 से हारकर समाप्त किया जिससे उन्होंने सीरीज 1-2 से गंवा दी। भारत की दीपिका को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर थी। भारतीय महिला खिलाडियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और निक्की प्रधान, दीप ग्रेस एक्का और गोलकीपर रजानी इतिमारपू ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयासों को विफल किया जिससे दूसरे क्वार्टर तक स्कोर 0- 0 था।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया। दीपिका और रानी ने मिलकर बेहतर मौका बनाया जिससे वंदना कटारिया ने 17वें मिनट में आसान डिफ्लेक्शन पर गोल किया। दीपिका ने कालिंदी कमरफोर्ड को आस्ट्रेलिया के लिए पहला गोल करने से महरुम कर दिया। मैदान में हुई टक्कर के बाद कप्तान वंदना पूरे मैच के लिये बाहर हो गयीं।

भारत ने हाफटाइम तक 1-0 से बढत कायम रखी जबकि आस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीन पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल सकी। भारतीय टीम को चौथा पेनल्टी कार्नर तीसरे क्वार्टर में मिला लेकिन वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी।

आस्ट्रेलिया ने दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए, जिसमें ब्रुक पेरिस ने 39वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मेजबानों को दो और पेनल्टी कार्नर मिली जिस पर गाबी नैंनसी ने 41वें मिनट में गोल कर आस्ट्रेलिया को 2-1 से बढत दिलायी। जोर्डन होल्जबर्गर ने आस्ट्रेलिया के लिए तीसरा गोल दागा।

भारत की दीपिका को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

Tags:
  • Melbourne
  • India Australia Women Hockey Series
  • India Women Hockey Team
  • Australia Tour
  • Deepika Player of the Tournament

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.