भारत इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने आठ विकेट से फतह पाई

Sanjay Srivastava | Nov 29, 2016, 18:21 IST
virat kohli
मोहाली (पंजाब) (आईएएनएस)| मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। पार्थिव पटेल ने एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़कर भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरिज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है।

एक बार फिर स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की स्पिन तिकड़ी आर अश्विन (तीन विकेट), रविंद्र जडेजा और जयंत यादव ( दो-दो विकेट ) ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 236 रन पर पवेलियन भेज दिया।

टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल ने 53 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए, जिससे भारत ने 103 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पटेल ने एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़कर भारत को जीत तक पहुंचाया। पटेल और चेतेश्वर पुजारा (25) ने 15 . 2 ओवर में 81 रन की साझेदारी करके भारत को 20 . 2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पार्थिव ने टी20 क्रिकेट की अपनी महारथ का नमूना पेश करते हुए आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 50 रन सिर्फ 39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के के साथ पूरे किए।

युवा हसीब हमीद ने इंग्लैंड को 200 रन का आंकडा पार कराया

इससे पहले युवा हसीब हमीद के 156 गेंद में 59 रन की मदद से इंग्लैंड ने 200 रन का आंकडा पार किया। उंगली में चोट के बावजूद आठवें नंबर के बल्लेबाज हमीद ने यह उम्दा पारी खेली जिसमें छह चौके और अश्विन को एक छक्का लगाया। उसकी इस पारी की वजह से ही भारत को 100 से अधिक का लक्ष्य मिला।

चोटों से जूझ रही भारतीय टीम ने इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में इंग्लैंड को उन्नीस साबित कर दिया। अश्विन ने 72 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए। जडेजा ने 90 रन बनाए और चार विकेट लिए जबकि जयंत ने 55 रन बनाने के साथ चार विकेट लिए। जो रुट को छोड़कर इंग्लैंड के शीर्षक्रम को भारत ने कल ही पवेलियन भेज दिया था और चौथे दिन बस यही देखना था कि जीत के लिए भारत का इंतजार कितनी देर तक रहता है।

जो रुट ने 179 गेंद खेलकर 78 रन बनाए

भारत की चिंता का सबब रुट थे लेकिन उनके आउट होने के बाद हमीद ने भी उम्दा पारी खेली। रुट 78 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए जिनका कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका। रुट ने 179 गेंद खेलकर अपनी पारी में छह चौके जड़े। उन्हें हमीद के रूप में अच्छा साथी मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 119 गेंद में 45 रन की साझेदारी की। रुट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के विकेट जल्दी जल्दी गिर गए। हमीद ने हालांकि भारत को कुछ देर इंतजार कराया।

लंच के बाद मोहम्मद शमी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को शार्टगेंद पर पवेलियन भेजा। शमी ने 14 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। हमीद ने आठवें विकेट के लिए क्रिस वोक्स (30) के साथ 43 रन की साझेदारी की। वोक्स को शमी ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों लपकवाया। आदिल रशीद (0) भी शमी की शार्ट गेंद का शिकार हुए, जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर उमेश यादव ने लपका।

पार्थिव की विकेटकीपिंग कम बल्लेबाजी अधिक अच्छी रही

इस मैच में पार्थिव की विकेटकीपिंग उतनी अच्छी नहीं रही जितनी कि बल्लेबाजी। पहले घंटे में जयंत और जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट भी लिया। भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को दूसरे घंटे में गेंद दी गई और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड की दिक्कतों का आगाज दूसरे ओवर में हुआ जब जेरेथ बेट्टी खाता खोले बिना ही जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन था। जोस बटलर (17) ने जडेजा को छक्का और उमेश को चौका लगाया लेकिन जयंत को डीप मिडविकेट सीमा पर चौका लगाने के प्रयास में कैच दे बैठे।

मोहाली टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देती हुई। इंग्लैंड-भारत स्कोर:-

इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार है।:-

इंग्लैंड पहली पारी :- 283 रन

भारत पहली पारी :- 417 रन

इंग्लैंड दूसरी पारी :-

  • एलेस्टेयर कुक बो अश्विन 12
  • जो रुट का रहाणे बो जडेजा 78
  • मोईन अली का यादव बो अश्विन 5
  • जानी बेयरस्टा का पटेल बो जयंत यादव 15
  • बेन स्टोक्स पगबाधा बो अश्विन 5
  • जेरेथ बेट्टी पगबाधा बो जडेजा 0
  • जोस बटलर का जडेजा बो जयंत यादव 18
  • हसीब हमीद नाबाद 59
  • क्रिस वोक्स का पटेल बो शमी 30
  • आदिल रशीद का उमेश बो शमी 0
  • जेम्स एंडरसन रन आउट 5
  • अतिरिक्त : 236 रन
कुल योग :- 90 . 2 ओवर में 236 रन।

विकेट पतन :- 1-27, 2- 39, 3- 70, 4 - 78, 5 - 78, 6 - 107, 7- 152, 8 -195, 9-195।

गेंदबाजी :-

  • शमी 14- 3 - 37 - 2
  • यादव 8- 3- 26- 0
  • अश्विन 26.2- 4- 81- 3
  • जडेजा 30- 12- 62- 2
  • जयंत 12- 2 - 21- 2
भारत दूसरी पारी :-

  • मुरली विजय का रुट बो वोक्स 0
  • पार्थिव पटेल नाबाद 67
  • चेतेश्वर पुजारा का रुट बो रशीद 25
  • विराट कोहली नाबाद 6
अतिरिक्त :- छह रन

कुल योग :- 20 . 2 ओवर में दो विकेट पर 104 रन ।

विकेट पतन :- 1- 7, 2- 88

गेंदबाजी :-

  • एंडरसन 3 - 2- 8- 0
  • वोक्स 2 - 0 -16-1
  • रशीद 5- 0 - 28 - 1
  • स्टोक्स 4 - 0- 16- 0
  • अली 3 - 0- 13- 0
  • बेट्टी 3.2 - 0 - 18- 0।


Tags:
  • virat kohli
  • Mohali
  • Mohali Test
  • India England Third Test Match Fourth day
  • India Won
  • Indian captain

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.