अश्विन ने कपिल देव के रिकार्ड की बराबर की, एक कैलेंडर वर्ष में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Sanjay Srivastava | Nov 28, 2016, 12:59 IST
Ravichandran Ashwin
मोहाली (आईएएनएस)| मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 72 रन बनाकर एक नया कीर्तिमान रच डाला। रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव के रिकार्ड की बराबरी कर ली। रविचंद्रन अश्विन ने साल 2016 में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा किया।

अपनी फिरकी के बल पर टेस्ट में शीर्ष वरीयता हासिल कर चुके रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी में भी भारत की रीढ़ बन चुके हैं। अश्विन ने इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत किसी एक कैलेंडर वर्ष में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। कपिल के बाद ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जबकि दुनिया के 10वें खिलाड़ी।

इससे पहले कपिल ने यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया। कपिल ने 1979 में 30.95 के औसत से 619 रन बनाए और 74 विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कपिल ने 1983 में दूसरी बार इस उपलब्धि को दोहराते हुए 579 रन बनाए और 74 विकेट अपने नाम किए।

अश्विन के नाम इस वर्ष अब तक 545 रन और 56 विकेट हो चुके हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अभी भी इस श्रृंखला में दो टेस्ट मैच खेलने ही हैं।

इस वर्ष अश्विन 12 पारियों में पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। इस मामले में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही उनसे आगे हैं। पुजारा ने 13 पारियों में सात अर्धशतक लगाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली अर्धशतक लगाने के मामले में अश्विन के बराबर ही है, लेकिन उन्होंने पांच अर्धशतक लगाने के लिए 15 पारियां लीं।

अश्विन अपने इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग में भी शीर्ष पर विराजमान हैं।

Tags:
  • Ravichandran Ashwin
  • Mohali
  • Mohali Test
  • India England Third Test Match Third day
  • Kapil Dev

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.