सीजी ओपन गोल्फ खिताब जीत शमीम खान ने ईनाम में पाए एक करोड़ रुपए

Sanjay Srivastava | Nov 26, 2016, 17:36 IST
Mumbai
मुंबई (भाषा)। दिल्ली के गोल्फर शमीम खान ने अंतिम होल में 35 फुट की बर्डी की बदौलत अंतिम दिन आठ अंडर 62 का शानदार कार्ड खेलकर एक करोड़ रुपए की ईनामी राशि का सीजी ओपन गोल्फ खिताब अपने नाम किया, जिससे उन्होंने रोलैक्स रैंकिंग में भी बढ़त बना ली।

शमीम का चार दिन का कुल स्कोर 19 अंडर 261 रहा। बेंगलुरु के खालिन जोशी ने 65 के कार्ड से 18 अंडर 262 के कुल स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया है और वह भी इसकी बदौलत रोलैक्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।शमीम बीती रात संयुक्त सातवें स्थान पर थे, उन्होंने अपना पिछला खिताब फरवरी 2015 में जीता था। दिल्ली के कपिल कुमार 15 अंडर 265 के कार्ड से संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

Tags:
  • Mumbai
  • Shamim Khan
  • CG Open Golf Trophy
  • Shamim Khan Won CG Open trophy

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.