0

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रैना

गाँव कनेक्शन | Apr 08, 2017, 10:07 IST
suresh raina
राजकोट (आईएएनएस)। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। IPL के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रैना ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेल यह रिकार्ड अपने नाम किया।

उन्होंने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने नौवें संस्करण में रैना को ही पछाड़ कर यह रिकार्ड अपने हिस्से डाला था। रैना ने IPL में अभी तक 148 मैच खेले हैं और 34.14 की औसत से 4,166 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली के आईपीएल में 139 मैचों में 4,110 रन हैं। उन्होंने 38.05 की औसत और चार शतक तथा पांच अर्धशतकों की मदद से यह रन बनाए हैं। चारों अर्धशतक उन्होंने पिछले संस्करण में ही लगाए थे।

कोहली इस साल IPL के शुरुआती चरण से बाहर हैं। उनके कंधे में चोट है और वह IPL में खेलेंगे या नहीं इस बात का पता इसी माह के दूसरे सप्ताह में लगेगा।

Tags:
  • suresh raina
  • Rajkot
  • IPL
  • Indian Premier League
  • IPL 10
  • Gujarat Lions

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.