0

कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच की खास तैयारियां, कल से बिकेंगे ऑनलाइन टिकट

गाँव कनेक्शन | Oct 11, 2017, 16:57 IST
uttar pradesh
लखनऊ (भाषा)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले की खास तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिन रात के एक दिवसीय क्रिकेट मैच केलिए गुरुवार से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी।

इस क्रिकेट मुकाबले को देखने के लिए सबसे महंगा टिकट वीआईपी पवेलियन का 6,000 रुपए और सबसे सस्ता टिकट बी महिला और बी जनरल 300 रुपये का होगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना बताते हैं, “29 अक्टूबर को होने वाले वनडे की सारी तैयारियां लगभग आखिरी चरण में हैं और स्टेडियम की रंगाई-पुताई का काम लगभग दीपावली तक पूरा हो जाएगा।“

पांच सितारा होटल में 90 कमरों की बुकिंग

खन्ना आगे बताते हैं, “टीम के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल के 90 कमरों की बुकिंग कर ली गई है। इसके अलावा अन्य लोगों के लिए एक दूसरे होटल में भी कमरे बुक कर लिए गए हैं। खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था के लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ जल्द ही बैठक होगी।“

यह भी पढ़ें: फीफा ने पाकिस्तान फुटबाल संघ को निलंबित किया

यह होंगे टिकट के दाम

  • वीआईपी पवेलियन का टिकट 6,000 रुपए
  • पवैलियन बालकनी का टिकट 5,000 रुपए
  • पवैलियन बालकनी का टिकट-ए का टिकट भी 5,000 रुपए
  • पवैलियन ग्राउंड का टिकट 3,000 रुपए
  • डी चेयर्स का टिकट 2500 रुपए
  • सी बालकनी का टिकट 1800 रुपए
  • सी स्टॉल का टिकट 1300 रुपए
  • ई-पब्लिक गैलरी का टिकट 500 रुपए
  • बी जनरल और बी महिला का टिकट 300 रुपए

ऑफलाइन भी बेचे जाएंगे टिकट

ललित खन्ना आगे बताते हैं, “अभी तो टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। अगर मैच से एक दो दिन पहले कुछ टिकट बच गए तो इन्हें ऑफलाइन मतलब कुछ काउंटर के माध्यम से भी बिकवाया जाएगा। इसके लिए कानपुर के अलावा लखनऊ में भी टिकट उपलब्ध करवाएं जाएंगे, क्योंकि राजधानी लखनऊ से मात्र 80 किलोमीटर होने के कारण बहुत से क्रिकेट प्रेमी लखनऊ से कानपुर आते है।

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया टीम पर पत्थर फेंकने की घटना की होगी जांच : असम सरकार

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.