विजेंदर की निगाहें चेका के खिलाफ नाकआउट जीत पर

Bidyut Majumdar | Dec 02, 2016, 16:39 IST
sport
नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वह 17 दिसंबर को यहां पूर्व विश्व चैम्पियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ होने वाली बाउट में नाकआउट जीत दर्ज कर अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखने में सफल रहेंगे।

भारत के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने इस साल जुलाई में आस्ट्रेलिया के केरी होप के खिलाफ जीत दर्ज कर पहला एशिया पैसिफिक खिताब हासिल किया था। विजेंदर और उनके ट्रेनर ली बीयर्ड इस बाउट के लिये अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। ली विजेंदर को दिन के आठ-दस घंटे कडी ट्रेनिंग करा रहे हैं।

विजेंदर ने कहा, ‘‘मुझे जीतना होगा और वो भी शानदार जीत दर्ज करनी होगी, इसका मतलब है नाकआउट जीत दर्ज करनी होगी। मैं मुझे मिलने वाली चुनौती से पूरी तरह वाकिफ हूं। चेका बहुत अनुभवी है लेकिन मैं भी दोगुनी मेहनत कर रहा हूं। ''

उन्होंने कहा, ‘‘ली और मेरे पास यह बिलकुल बेहतरीन रणनीति है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैं चेका के प्रत्येक पंच का कड़ा जवाब दे सकूं। हम मेरे पंच पर काम कर रहे हैं और हमें ट्रेनिंग करते हुए करीब दो महीने हो गये हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी रणनीति उसके खिलाफ कारगर साबित होगी। ''

Tags:
  • sport
  • vijendra
  • cheka

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.