यूपी: खेतों से लौट रहे किसानों की नाव गंगा में डूबी, 14 बचाए गए, बाकी की तलाश जारी

गाँव कनेक्शन | Aug 24, 2018, 12:25 IST
ये किसान रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ने से नाव पलट गई।
#uttarpradesh
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा हुआ। अपने खेतों से लौट रहे किसानों रहे किसानों से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव में कई महिलाएं भी थीं। खबर लिखे जाने तक 14 किसानों को बचा लिया गया था, बाकी की तलाश जारी थी।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडवरा थाना इलाके में ये हादसा उस वक्त हुआ जब डैलबगढ़ और राजारामपुर गांवों के किसान रोज की तरह अपने खेतों से चारा लेकर लौट रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाव पर 27 किसान सवार थे, जिसमें से 14 को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। वहीं भाषा के अनुसार नाव पर किसानों की संख्या 32 थी।

RDESController-1703
RDESController-1703


डैलबगढ़ और राजापुर समेत कई गांवों के किसानों के खेत गंगा के दूसरी तरफ हैं ये किसान रोज की तरह अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ने से नाव पलट गई। पुलिस के अनुसार किनारे खड़े लोगों ने 14 किसानों को बचा लिया, बाकी की तलाश जारी है।

Tags:
  • uttarpradesh
  • uttar pradesh
  • Ganga

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.