‘एक जनपद - एक उत्पाद’ का मकसद 20 लाख युवाओं को नौकरी देना : योगी

गाँव कनेक्शन | Jan 24, 2018, 16:35 IST
UP Diwas
यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक जनपद - एक उत्पाद' योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्येश्य पुराने उद्योगों को बढ़ावा देना है और हर जिले के छोटे-छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देना। ताकि यहां के जो युवा हैं वो पलायन न करें। योगी ने कहा, '' 'एक जनपद - एक उत्पाद' का मकसद है 20 लाख युवाओं को नौकरी देना, जिससे वो पलायन न करें।''

योगी ने इस मौके पर कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने लखनऊ की 109 योजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इस मौके पर नई सौरऊर्जा नीति का विमोचन किया गया और सबरी पोषण मोबाइल एप लॉन्च किया गया इसका मुख्य उद्येश्य है महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाना। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर पर बसे 1655 गाँवों को मुख्यदारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना शुरू की है। मार्च में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही योगी ने कहा कि हम प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों को प्रधानमंत्री आवास देंगे।

Tags:
  • UP Diwas

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.