पंचायत उपचुनाव के बाद यूपी में प्रधान फिर लेंगे शपथ, जानिए कब

ग्राम पंचायत सदस्यों का दो तिहाई बहुमत न होने की वजह से नहीं ले पाए थे शपथ, 16 जून को डीएम जारी करेंगे अधिसूचना, 20 जून को होगी ग्राम पंचायतों की पहली बैठक

Ajay MishraAjay Mishra   16 Jun 2021 5:20 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पंचायत उपचुनाव के बाद यूपी में प्रधान फिर लेंगे शपथ, जानिए कब

 प्रधानों को वर्चुअल यानि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शपथ दिलाई जाएगी। (फाइल फोटो: अजय मिश्रा)

लखनऊ/कन्नौज। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। मतगणना भी हो गई है। अब बचे हुए प्रधान के लिए वर्चुअल यानि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शपथ दिलाई जाएगी। इसका कार्यक्रम भी घोषित हो गया है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ग्राम पंचायत सदस्यों का दो तिहाई बहुमत न होने की वजह से करीब 20 हजार प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। कन्नौज के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) जितेंद्र कुमार मिश्र बताते हैं, "प्रधानों के शपथ लेने के लिए ग्राम पंचायतों का संघठित होना जरूरी है, उसके लिए दो तिहाई बहुमत होना चाहिए। जिन प्रधानों के पास ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई थी, वहां शपथ हो गई। 12 जून को उपचुनाव और 14 को मतगणना के बाद सदस्यों के बहुमत वाली ग्राम सभाओं की संख्या बढ़ गई है। अब यहां 18 व 19 जून को दो दिनों तक शपथ दिलाई जाएगी।"

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने गांव कनेक्शन को बताया, 'अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से भेजा गया आदेश आ गया है। इसमें कहा गया है कि जो ग्राम पंचायतें संघठित हैं, वहां के प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाए।'

नए प्रधानों में खुशी

दरअसल, यूपी में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोट पड़े थे। प्रक्रिया अप्रैल में चली थी। मतगणना दो मई को हुई थी। कई जिलों में वोटों की गिनती चार मई तक हुई। लेकिन जीतने के बाद उन प्रधानों को मायूसी लगी थी, जो कोरम के अभाव में शपथ नहीं ले पाए। इसलिए निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कराया। अब ज्यादातर ग्राम पंचायतों का गठन हो जाएगा। सदस्यों का कोरम भी तकरीबन पूरा ही है। इससे नए प्रधानों में खुशी है।


कन्नौज में 208 प्रधान लेंगे शपथ

जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र बताते हैं कि 'कन्नौज जनपद में कुल 499 ग्राम पंचायतें हैं। इसमें 291 प्रधानों ने ही पहले चरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यानि वर्चुअल तरीके से शपथ ली थी। कारण, इतने ही प्रधानों के पास दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का बहुमत था। उसके बाद उपचुनाव हुए। ज्यादातर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। अब बचे हुए 208 प्रधानों की शपथ कराई जाएगी।'

यह है शपथ लेने का कार्यक्रम

अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने जारी किए आदेश में कहा है कि 17 जून को डीएम संघठित ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी करेंगे। 18 व 19 जून को प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य वर्चुअल यानि ऑनलाइन तरीके से शपथ लेंगे। नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 20 जून को होगी।

उपचुनाव का यह है लेखाजोखा

सूबे में 12 जून को उपचुनाव हुआ था। इसमें 638 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती हुई थी। कुल दो लाख 53 हजार 36 प्रत्याशियों ने रिक्त पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसमें 26 प्रधान, एक जिला पंचायत सदस्य, 44 क्षेत्र पंचायत सदस्य व दो लाख छह हजार 941 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा छह जिला पंचायत सदस्य, 186 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 156 प्रधान व 14179 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान के बाद 14 जून को परिणाम घोषित किए गए।

#UP Panchayat Election #uttar pradesh #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.