पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने वालों के लिए बढ़िया मौका, आप भी शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय

गाँव कनेक्शन | Jul 31, 2023, 10:44 IST
अगर आप भी मुर्गी, बतख या गिनी फाउल पालन शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, चलिए जानते हैं क्या प्रक्रिया है?
#poultry farming
बहुत से युवा पोल्ट्री से जुड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वो अपना व्यवसाय नहीं शुरू कर पाते हैं। कई बार शुरू भी करते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर नुकसान भी उठाना पड़ जाता है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थिति आईसीएआर-केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, पाँच दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रायलर, लेयर, टर्की, बटेर, देसी फाउल फार्मिंग और उससे संबंधित विषयों पर संस्थान के अनुभवी वैज्ञानिक जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम छोटे स्तर पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने वालों के बिल्कुल सही मौका है।

पोल्ट्री यूनिट शुरू करने के लिए ज़रूरी प्रबंधन तकनीकी, आहार प्रबंधन, कुक्कुट बीमारियों में आयुर्वेदिक उपचार, मार्केटिंग, बीमा, पोल्ट्री उत्पादों की प्रोसेसिंग की तकनीक आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ ही कई बैंकों से लोन लेने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिर में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, जिसकी मदद से अपना पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से लोन ले सकते हैं।

366825-gaon-moment-21
366825-gaon-moment-21

शिक्षण कार्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक (https://forms.gle/uE8GZxSgPTGaf3Nc8) पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्लिक करने पर पंजीकरण फार्म खुलेगा, जिसे भरकर सबमिट(जमा) करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार का जीमेल अकाउंट ज़रूरी है। फार्म भरने से पहले, प्रशिक्षण फीस का भुगतान संस्थान की वेबसाइट, https://cari.icar.gov.in/payment.php पर दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा और रसीद की सॉफ्ट कॉपी को पंजीकरण फॉर्म में अपलोड करना होगा।

अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र (अंतिम कक्षा/डिग्री) जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए) की सॉफ्ट कॉपी तैयार करके पंजीकरण फार्म में अपलोड कर दें। बाद में पंजीकरण फॉर्म भरें और सबमिट करें। इसके बाद आपको ईमेल से प्रशिक्षण के लिए लिंक भेजा जाएगा।

सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए प्रशिक्षण शुल्क 1000 रुपए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 600 रुपए रखा गया है। पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा।

Tags:
  • Poultry Farming

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.