खुशखबरी: बकरी पालकों के लिए यूपी सरकार ला रही नई योजना, जानिए कैसे लें लाभ

Diti Bajpai | Jul 09, 2018, 13:23 IST
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय या फिर जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है।
#Goats
लखनऊ। अगर आप बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपके लिए यह खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार छोटे पशु पालकों के लिए एक योजना ला रही है इस योजना में दस बकरी और एक बकरे को रखने का प्रावधान है।

बकरी पालन कम लागत और सामान्य देख-रेख में गरीब किसानों और खेतिहर मजदूरों के जीविकोपार्जन का एक साधन बन रहा है। ऐसे में यह योजना गरीब परिवारो के लिए लाभकारी होगी। 19वीं पशुगणना के अनुसार पूरे भारत में बकरियों की कुल संख्या 135.17 मिलियन है, उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या 42 लाख 42 हजार 904 है।

यह भी पढ़ें- बकरी से अधिक कमाना चाहते हैं मुनाफा तो उनके पोषण का रखें ध्यान

गोरखपुर जिले के पिपराइच ब्लॉक के पशुचिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया, " छोटे पशु पालकों के लिए सरकार द्ववारा बकरी पालन की नई योजना आने वाली है यह योजना 65 हजार रूपए की है। इसमें पांच हजार रूपए लाभार्थी को देने होंगे और 60 हजार सरकार की तरफ अनुदान मिलेगा। इच्छुक लोग फार्म भर सकते है।"

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय या फिर जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है।



Tags:
  • Goats
  • goat farming
  • Goat meat
  • goat diseases
  • goat milk product
  • बकरी पालन
  • animal husbandry

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.