इन तीन तरीकों से रखें अपने फोन को सुरक्षित

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इन तीन तरीकों से रखें अपने फोन को सुरक्षितप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। अक्सर हमारे फोन में बैटरी लो होने की समस्या बनी रहती है। कई बार फोन चलाते-चलाते हैंग हो जाता है। इन सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है अगर आप अपने फोन में इन सेटिंग्स को कर लेते हैं तो आप फोन में होने वाली तीन बेसिक प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं। इन सेटिंग्स को यूज करना बहुत आसान है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई सारी ऐसी सेटिंग होती हैं जिनके बारे में यूजर को नहीं पता होता है। इन सेटिंग का यूज करके हम फोन का ज्यादा से ज्यादा सही यूज कर सकते हैं। आइये जानते है...

बैटरी को बचाने वाली सेटिंग

इस सेटिंग से आप फोन की बैटरी बचा सकते हैं। फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको Developer option में जाना होगा। अगर आपने फोन में Developer ऑप्शन ओपन नहीं किया है तो पहले उसे ऑन करना होगा। इसके लिए सेटिंग में About Phone में जाकर Build Number पर 7 बार टैप करें। Developer ऑप्शन ऑन हो जाएगा।

अब Developer में जाकर Running Services पर टैप करें। टैप करते ही एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें फोन में चल रहे सारे रनिंग Apps शो होंगे, जो लगातार फोन की बैटरी खा रहे हैं। यहां आप वो टाइम भी देख सकते हैं जबसे ये ऐप फोन में रन कर रहे हैं। यहां आपको कुछ ऐसे ऐप्स भी दिखाई देंगे जिनका आपको कोई यूज नहीं लेकिन फिर भी ये फोन में रन कर रहे हैं। उन ऐप्स को सिलेक्ट कर उन पर टैप करें। यहां आपको Stop का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप कर दें। अब आपके फोन की बैटरी बच जाएगी।

फोन को हैंग होने से बचाने वाली सेटिंग

जब भी आप फोन में गेम खेलते हैं फोन हैंग होने लगता है। इससे बचने के लिए आप फोन के Developer ऑप्शन में जाएं। यहां आपको नीचे की तरफ Force 4X MSAA ऑप्शन दिखाई देगा। उसको ऑन कर दें। अब गेम खेलते वक्त आपका फोन हैंग नहीं होगा।

फोन वायरस से कितना सुरक्षित है ऐसे करें पता

फोन कितना सेफ यह पता करना बहुत जरूरी है। फोन सेफ होने पर इसमें वायरस नहीं आ पाते साथ ही ये हैक नहीं हो सकता। इसके लिए आपको फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा। play store में जाकर तीन लाइन पर टैप करें। अब Settings में जाएं। नीचे की तरफ आपको device certification का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर यहां Certified लिखा हुआ है तो आपको फोन सेफ है।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.