इस टोल फ्री नंबर पर मिलेगी मतदान संबंधित सारी जानकारी

Ajay Mishra | Feb 23, 2019, 11:53 IST
#election 2019
कन्नौज/लखनऊ। अगर आप काफी व्यस्त हैं। आपके पास अपने बीएलओ का नंबर या नाम नहीं पता है। या फिर आप निर्वाचन कार्यालय नहीं जा सकते हैं और आपको सूची में वोट, बूथ आदि का पता करना है तो टोल फ्री नंबर 1950 लगाना पड़ेगा। कुछ जानकारी देने के साथ ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कन्नौज उमेश चंद्र उपाध्याय बताते हैं, ''यह भारत निर्वाचन आयोग का नंबर है। अगर आप कन्नौज से लगाएंगे तो कन्नौज में लगेगा। कानपुर से लगाएंगे तो कानपुर लगेगा।''

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार बताते हैं कि ''अगर किसी व्यक्ति ने फार्म छह भरा है और पता करना है कि मतदाता सूची में नाम आया है या नहीं। न आने का कारण क्या है तो टोल फ्री नंबर 1950 लगाने पर पता लग जाएगा। बूथ की जानकारी वोटर सूची क्रमांक भी बता दिया जाएगा। उस दौरान कुछ जानकारी देनी होगी।'' आगे बताया, ''25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह नंबर लांच हो चुका है। जिस जिले का मतदाता या व्यक्ति यह नंबर लगाएगा उसी जिले में लगेगा। अगर किसी व्यक्ति को दूसरे जिले से संबंधित निर्वाचन जानकारी या शिकायत करनी है तो टोल फ्री नंबर 1950 से पहले उस जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा।''

जैसे कन्नौज के किसी व्यक्ति को लखनऊ से संबंधित जानकारी या शिकायत करनी है तो 0522-1950 लगाना होगा। इस नंबर पर सुझाव भी दिए जा सकेंगे। अपने मोबाइल से लगाने पर यह नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा और बैक कॉल भी आ जाएगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आगे बताते हैं, ''निर्वाचन की तैयारियां चल रही हैं। नए निर्देश और आदेश आ रहे हैं।''

निर्वाचन विभाग के संजीव विसारिया बताते हैं, ''टोल फ्री नंबर को डिस्ट्रिक कांटेक्ट सेंटर (डीसीसी) नाम दिया गया है। पहले जिलों में कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए जाते थे। अब निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को 1950 टोल फ्री नंबर दे दिया है।''

आगे बताया कि फोन लगाने के दौरान सवाल और जवाब करने वाले व्यक्तियों की आवाज भी रिकार्ड होगी। कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि सभी सुविधाएं होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कन्नौज रवीन्द्र कुमार बताते हैं, ''भारत निर्वाचन आयोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर चुका है। राज्यों और जिलों को कई निर्देश दिए जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है।''

Tags:
  • election 2019
  • Election commission

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.