सेल बोकारो में 55 मैनेजर और डिप्टी मैनेजरों की भर्ती हो रही है, 8 मई है आवेदन की आख़िरी तारीख

गाँव कनेक्शन | Apr 30, 2024, 08:26 IST
सेल बोकारो भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल, 2024 को शुरू हुई है। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
सेल बोकारो में 55 मैनेजर और डिप्टी मैनेजरों की भर्ती हो रही है
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) बोकारो ने 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी। योग्य अभ्यर्थी सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मई 2024 है।

बोकारो स्टील प्लांट के लिए -

मैनेजर (ग्रेड ई-3),पद -18 (अनारक्षित -10)

डिप्टी मेजर (प्रोजेक्ट्स। ग्रेड ई -2), पद -10 (अनारक्षित-6)

झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस के लिए -

मैनेजर (ग्रेड ई-3 ) ,पद -17 (अनारक्षित -09)

सीईटी, रांची के लिए -

मैनेजर (ग्रेड ई-3 ) ,पद -10 (अनारक्षित -05)

क्या है योग्यता?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित क्षेत्र में बीई /बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संगठन / संस्थान में संबंधित कार्यक्षेत्र में चार से सात साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान

मैनेजर के लिए 80,000 से 2,20,000 रूपये।

डिप्टी मेजर के लिए 70 ,000 से 2,00,000 रूपये।

आयु सीमा

डिप्टी मैनेजर के लिए अधिकतम 32 साल और मैनेजर के लिए अधिकतम 35 साल से कम हो। आयु की गणना 16 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

अधिकतम उम्र में एससी /एसटी वर्ग को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया

सेल की आधिकारिक वेबसाइट https://sail.co.in पर जाए। होमपेज पर जॉब्स सेक्शन में 'Bokaro Steel Plant : ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT AGAINST MANAGER POSTS IN नाम से भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। इसके लिए होम पेज पर लॉगिन का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें। नए पेज पर 'रजिस्टर हियर' पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

इसके बाद पिछले पेज पर जाए और 'रजिस्टर यूजर' पर क्लिक करें। लॉगिन आईडी ,पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा भरकर सब्मिट करें। नए पेज पर आवेदन खुल जायेगा। आवेदन पत्र में माँगी गई सभी जानकारी दें और पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ फॉर्म पर दस्तखत कर के पीडीएफ फाइल को अपलोड करें।

निर्देश के अनुसार शुल्क जमा करें और अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

सब्मिट से पहले आप अपने पास आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर ज़रूर रख लें। चुने गए अभ्यर्थी को साक्षात्कार के दौरान आवेदन पत्र का प्रिंट आउट और दस्तावेजों की प्रति सब्मिट करनी होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य /ईडब्ल्यूएस वर्ग और ओबीसी के लिए 700 रुपये फीस है। एससी /एसटी वर्ग और दिव्यांग के लिए 200 रुपये है।

शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /कैश कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.