गाँव में डाक सेवक बनना है तो मौका अच्छा है, 44228 पदों पर हो रही है भर्ती

गाँव कनेक्शन | Jul 23, 2024, 12:29 IST
भारतीय डाक विभाग में 23 राज्यों के अलग अलग पोस्टल सर्कल में 44228 डाक सेवकों की नियुक्ति हो रही है।
#BaatPateKi
अगर आप भी दसवीं पास या समकक्ष हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो गाँव में डाक सेवक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 4588 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियाँ ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) श्रेणी के तहत की जाएंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 05 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। सबसे पहले आवेदन शुल्क चुकाना होगा, इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकेगा।

पद - ग्रामीण डाक सेवक, कुल पद 44228 (अना.-19862)

(राज्यवार रिक्तियों का वर्गवार विवरण)

उत्तर प्रदेश - पद : 4588 (अनारक्षित-2092)

उत्तराखंड - पद: 1238 (अनारक्षित-663)

बिहार -पद : 2558 (अनारक्षित-1067)

झारखंड - पद: 2104 (अनारक्षित-895)

दिल्ली- पद: 22 (अनारक्षित-05)

आंध्र प्रदेश -पद : 1355 (अनारक्षित-656)

असम - पद: 896 (अनारक्षित-420)

मध्य प्रदेश - पद: 4011 (अनारक्षित-1)

छत्तीसगढ़ - पद: 1338 (अनारक्षित-561)

गुजरात -पद: 2034 (अनारक्षित-910)

हरियाणा -पद: 241 (अनारक्षित-100)

(बाकी राज्यों के लिए इसकी वेबसाइट देख सकते हैं)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से दसवीं पास या समकक्ष हो। गणित और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है। जिस पोस्टल सर्कल में आवेदन करना चाहते हैं, वहां की जानकारी हो। कंप्यूटर का ज्ञान होने के साथ साइकिल चलानी आनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: 100 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए निशुल्क। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 अगस्त 2024

आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि: 06 अगस्त से 08 अगस्त 2024

आधिकारिक वेबसाइट : https://indiapostgdsonline.gov.in/

ई-मेल आईडी: plipg.dte@indiapost.gov

वेतनमान (पद के अनुसार)

जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 से 29,380 रुपये।

जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 से 24,470 रुपये। आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी।

अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को पाँच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट है।

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

अन्य जरूरी शर्तें

चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे तय सीमा के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गाँव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण देना होगा कि उनके पास आय का एक और स्रोत है। यानी वह आजीविका के लिए डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं हैं। यह प्रमाण चयन के 30 दिनों में देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट (https://indiapostgdsonline.gov.in) खोले। होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद नोटिफिकेशन टैब में जाएँ और वहाँ डिस्क्रप्टिव नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता की जाँच कर लें। आवेदन से पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए होमपेज पर वापस आएँ और कैंडिडेट कॉर्नर में दिए स्टेज- 1 रजिस्ट्रेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज कर कैप्चा भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, इसे नोट कर लें।

Tags:
  • BaatPateKi
  • post office

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.