सरकार ने बढ़ाई डीएपी पर 2501 रुपए प्रति बोरी की सब्सिडी, जानिए किस रेट पर मिलेगी डीएपी
गाँव कनेक्शन | Apr 27, 2022, 11:36 IST
किसानों के फायदे की खबर है, सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ा दी है। अब डीएपी पर 1650 के बजाए 2501 रुपए प्रति बोरी सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों के लिए राहत की खबर है, केंद्र सरकार ने खरीफ की बुवाई के इस सीजन में डीएपी पर सब्सिडी बढ़ा दी है। सरकार ने इस पहले रबी सीजन में सब्सिडी बढ़ाई थी। अक्टूबर 2021 को सरकार ने रबी सत्र 2021-22 में 1650 प्रति बैग सब्सिडी बढ़ाई थी, इससे पहले साल 2020-21 में सब्सिडी 512 रुपए प्रति बोरी थी, जिसे पांच गुना बढ़ाकर 2501 कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने पिछले साल के बजट जोकि 57,150 करोड़ रुपए था को बढ़ाकर खरीफ सीजन के लिए 60,939 रुपए करने का फैसला लिया है।
खरीफ सीजन में धान जैसी फसलों के लिए उर्वरकों की जरूरत होती है। 20 अप्रैल को हुए खरीफ सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए खाद्यान्न का राष्ट्रीय लक्ष्य चालू वर्ष के दौरान 3160 लाख टन के अनुमानित उत्पादन की तुलना में 3280 लाख टन निर्धारित किया गया है। दलहन और तिलहन के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए खाद्यान्न का राष्ट्रीय लक्ष्य क्रमशः 295.5 लाख टन व 413.4 लाख टन निर्धारित किया गया है। पोषक अनाजों के उत्पादन का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021-22 के 115.3 लाख टन से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 205.0 लाख टन कर दिया गया है।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार ने DAP पर भी प्रति बैग सब्सिडी को बढ़ाकर 2,501 रुपए कर दिया है जो कि रबी सीज़न 2021-22 में 1,650 रुपए प्रति बैग और वर्ष 2020-21 में 512 रुपए थी।
भारतीय रसायनों के निर्यात ने वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 106 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रसायनों के भारतीय निर्यात ने रिकॉर्ड 29296 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में रसायनों का भारतीय निर्यात 14210 मिलियन डॉलर का रहा था।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि निर्यात में वृद्धि से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्र सरकार ने पिछले साल के बजट जोकि 57,150 करोड़ रुपए था को बढ़ाकर खरीफ सीजन के लिए 60,939 रुपए करने का फैसला लिया है।
With regard to #DAP, the #subsidy has been increased to ₹2501 per bag which was ₹1650 per bag in #Rabi-2021-22 and ₹512 in the year 2020-21, which has now been increased five times to ₹2501 per bag.@mansukhmandviya@bhagwantkhuba @PMOIndia@PibMinistry
— Department of Fertilizers (@fertmin_india) April 27, 2022
Government of India has taken a historic decision by enhancing the #subsidy of P&K #Fertilizers to ₹60,939 Cr for #Kharif – 2022, compared to the last year budget allocated in FY 2021-22 which was ₹57,150 Cr.@mansukhmandviya @bhagwantkhuba @PMOIndia@cabsect_india @PIB_India.
— Department of Fertilizers (@fertmin_india) April 27, 2022
भारतीय रसायनों के निर्यात ने वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 106 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रसायनों के भारतीय निर्यात ने रिकॉर्ड 29296 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में रसायनों का भारतीय निर्यात 14210 मिलियन डॉलर का रहा था।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि निर्यात में वृद्धि से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।