फेसबुक के मैसेंजर में गलती से भी आइकन पर किया क्लिक तो हो सकता है ये नुकसान
Mohit Asthana | Oct 11, 2017, 13:45 IST
लखनऊ। आज लगभग हर किसी का फेसबुक अकाउंट है। लेकिन आपका फेसबुक अकाउंट आपकी पर्सनल फोटो भी ले सकता है और आपको पता भी नहीं चल पाएगा। फेसबुक मैसेंजर पर कई दिनों से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें मैसेंजर ऐप का ही एक स्क्रीनशॉट दिख रहा है।
उस स्क्रीनशॉट में दिख रहे फोटो आइकन पर लाल घेरा बनाया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि फोटो आइकन पर 3 सेकेंड के लिए क्लिक करें और फिर छोड़ें। यह एक बढ़िया गेम है। मैसेज में इसे मैसेंजर गेम बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि फोटो पर लिखे गए स्टेप्स को फॉलो नहीं करना है, नहीं तो आपकी पर्सनल फोटो सेंड हो सकती है। मैसेंजर ऐप में फोटो वाले आइकन को दबाए रखने पर फोन का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाता है और आपकी सेल्फी सेंड हो जाती है।
ऐसे में आप मैसेज का रिप्लाई करते समय किस स्थिति में और कहां हैं, वैसी ही आपको फोटो शेयर हो सकती है, क्योंकि अगर आपने फोटो आइकन को दबा कर छोड़ा तो आपकी फोटो सेंड हो ही जाएगी, आप उसे रोक नहीं सकते हैं। यह भी हो सकता है कि आप बाथरूम में हों, बेडरूम में हों। तो सावधान रहें नहीं तो आपकी पर्सनल फोटो आपके दोस्तों के पास जा सकती है।
खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उस स्क्रीनशॉट में दिख रहे फोटो आइकन पर लाल घेरा बनाया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि फोटो आइकन पर 3 सेकेंड के लिए क्लिक करें और फिर छोड़ें। यह एक बढ़िया गेम है। मैसेज में इसे मैसेंजर गेम बताया जा रहा है।
अगर स्टेप किया फालो तो सेंड हो जाएगी फोटो
यह भी पढ़ें- अगर आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर महंगे सामानों की डाली फोटो तो आयकर विभाग खटखटाएगा दरवाजा
खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें