इस ऐप के माध्यम से छोटे किसान भी घर बैठे किराए पर मँगा सकते हैं कृषि यंत्र

गाँव कनेक्शन | Nov 04, 2023, 03:52 IST
भारत में बदलते वक़्त के साथ खेती किसानी में भी बदलाव आये हैं, इन बदलावों के साथ ही नयी चुनौतियाँ भी आयी हैं जैसे की छोटे किसानो के पास आधुनिक खेती उपकरणों का न होना जिसकी वजह से किसानों का समय अधिक बर्बाद होता है साथ ही उत्पादन भी कम रह जाता है ऐसे में इस समस्या का समाधान है फार्म मशीनरी ऐप ।
#agriculture app
अक्सर ऐसा देखा गया है की छोटे किसान खेती करने में उपयोगी आधुनिक उपकरण नहीं खरीद पाते हैं, ऐसे में ये फार्म मशीनरी ऐप किसानों के लिए मददगार साबित हो सकता है।

Farm Machinery Solutions App के माध्यम से किसान खेती-किसानी में इस्तेमाल होने वाली हर मशीन को किराए पर ले सकते हैं। इससे किसानों की उपज पहले की तुलना में ज़्यादा बढ़ सकती है साथ ही उनका समय भी बच जाएगा।

यही नहीं किसान ऐप के माध्यम से पुरानी मशीन खरीद या बेच भी सकते हैं। अगर किसान कृषि यंत्र किराए पर लेना चाहते हैं, तो उन्हें यूजर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो सर्विस प्रोवाइडर की कैटेगरी में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

368847-gaon-moment-50
368847-gaon-moment-50

चलिए अब जानते हैं कि किसान इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

किसान इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप खोलते ही आपके सामने सबसे पहले भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा, जिसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा का चुनाव कर सकते हैं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी या फिर कोई क्षेत्रीय भाषा। अभी ये ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।

भाषा चुनने के बाद अब नेक्स्ट पर क्लिक करें, जिसके बाद एक पेज खुल जाएगा, जहाँ खुद को रजिस्टर कर सकते हैं, इसके लिए रजिस्टर हियर पर क्लिक करें।

इसके साथ ही एक और भी तरीका है लॉग इन करने का, वो है गेस्ट यूजर का, उस ऑप्शन को चुनकर आप मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं।

ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऐप पर मोबाइल और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। इस एप से लाभ लेने के लिये अपना नाम, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गाँव का नाम आदि की सूचना किसानों को भरनी होगी।

लॉग इन करने के बाद सीएचसी यानी कस्टम हायरिंग सेंटर की जानकारी आ जाएगी, जिसे खोजकर किसी भी मशीन का किराए पर ले सकते हैं।

Tags:
  • agriculture app
  • mobile app for agriculture
  • KisaanConnection
  • BaatPateKi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.