गहनों की चमक, रंगत यूं रखें बरकरार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गहनों की चमक, रंगत यूं रखें बरकरारगहनों की चमक, रंगत यूं रखें बरकरार

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कई महिलाएं आभूषण पहनने के बाद इत्र, क्रीम या लोशन लगाती हैं, जिससे उनके गहनों का रंग धूमिल होने लगता है और वे काला, लाल पड़ जाते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें। साथ ही गहनों को जंग लगने से बचाने के लिए ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें।

'ज्वैलरकाका डॉट कॉम' के संस्थापक विकल्प बोहरा और ओपा एक्सेसरीज की डिजाइनर कीर्ति अग्रवाल ने गहनों को जंग से बचाने और उनका रंग काला पड़ने से बचाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

  • गहनों को हमेशा साफ और सूखा रखें। चाहे वह हार, चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, कंगन ईयररिंग या कोई भी जूलरी हो। इन्हें पहनने के बाद किसी प्रकार की क्रीम, लोशन, इत्र और तेल आदि न लगाएं। यहां तक कि पानी भी इनमें जंग लगने का कारण बनता है। यह इन्हें फेड भी कर देता है। गहनों को पहनने के पहले ही क्रीम और इत्र लगा लें।
  • गहनों को उचित तरीके से रखें। गहनों को एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहना चाहिए। नेकपीस को हूक पर वर्टिकली (लंबवत) टांगें।
  • सोने से पहले गहनों को निकाल दें। ऐसा नहीं करने से बालों में फंसकर या कपड़ों में फंसकर इनके टूटने की संभावना रहती हैं।
  • गहनों को वेलवेट के कपड़ों में लपेट कर न रखें, क्योंकि इससे इनकी चमक खो सकती है। चमक, रंग व गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए आप चाहें तो कॉटन के कपड़े में इन्हें रख सकती हैं।
  • गहनों को पहनने के बाद इन्हें मुलायम कपड़े या रूई से पोंछे और इन्हें जिपलॉक बैग या स्टेन बैग में रखें।
  • गहनों को ठंडे, डार्क जगह पर रखें और इन्हें एयरटाइट बैग में रखें, ताकि ये हवा के संपर्क में न आएं।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.