कबाड़ से कलाकारी: सूखी पत्तियों से बनाएं खूबसूरत फ्रेम

Gurpreet Singh | Apr 01, 2019, 09:24 IST
कोई भी चीज बेकार नहीं होती, सिर्फ नजरिए का फर्क होता है। बात करें सर्दियों में पेड़ से गिरी रंग बिरंगी पत्तियों की तो इनसे भी एक बेहत खूबसूरत फोटो फ्रेम बना सकते हैं।
#Artwork
हर बेकार पड़ी वस्तु में कोई न कोई संभावना छिपी होती है। कोई भी चीज बेकार नहीं होती, सिर्फ नजरिए का फर्क होता है। बात करें सर्दियों में पेड़ से गिरी रंग बिरंगी पत्तियों की तो इनसे भी एक बेहत खूबसूरत फोटो फ्रेम बना सकते हैं।सर्दियों के मौसम में सड़क पर अलग-अलग रंग के बहुत से पत्ते गिरते हैं। जो देखने में अच्छे हों और जिनका रंग बढ़िया लग रहा हो आप उन पत्तों को इकट्ठा कर लीजिए। इसके बाद इन पत्तों को अच्छे से धो लेना चाहिए, जिससे इन पर लगी मिट्टी साफ हो जाए।

इसके बाद इन पत्तियों को पेपर या किसी चीज भी चीज पर फैला दें, ताकि पत्तियों की नमी खत्म हो जाए। इसके बाद भी अगर कुछ पत्तियों पर मिट्टी लगी रह जाए तो इसे किसी सूखे कपड़े से रगड़ कर साफ कर लेनी चाहिए।इस दौरान ध्यान रखना चाहिए कि कपड़े से पत्ती को जोर से नहीं रगड़ना है, नहीं तो पत्ती फट सकती है। इसके बाद इन पत्तियों को किसी किताब में आठ-दस की संख्या में रख देना चाहिए।

करीब एक महीने बाद इन पत्तियों को किताब से बाहर निकालें। आद देखेंगे कि, ये पत्तियां काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इनका रंग हल्का डल हुआ होगा। इसके बाद दो शीशे वाला फ्रेम लेना होगा। एक शीशे पर पत्तियों को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर लेंगे, फिर दूसरे शीशे को सैंडविच की तरह रख लेंगे। यह देखने में बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।

RDESController-2105
RDESController-2105
सर्दियों के मौसम में सड़क पर अलग-अलग रंग के बहुत से पत्ते गिरते हैं।



RDESController-2106
RDESController-2106
जो देखने में अच्छे हों और जिनका रंग बढ़िया लग रहा हो आप उन पत्तों को इकट्ठा कर लीजिए।



RDESController-2107
RDESController-2107
इन पत्तों को अच्छे से धो लेना चाहिए, जिससे इन पर लगी मिट्टी साफ हो जाए। इसके बाद इन पत्तियों को पेपर या किसी चीज भी चीज पर फैला दें, ताकि पत्तियों की नमी खत्म हो जाए।





RDESController-2108
RDESController-2108
एक शीशे पर पत्तियों को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर लेंगे, फिर दूसरे शीशे को सैंडविच की तरह रख लेंगे। यह देखने में बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।





Tags:
  • Artwork
  • beautiful frame
  • dry leaves
  • leaves frame

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.