अब बुजुर्ग, बीमार और घायलों को बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी नहीं आधार
सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग रूल्स में संशोधन किया है। इसके लिए सरकार ने गजट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे लोग बैंक को अपनी पहचान अन्य तरीके से दे सकते हैं।
mohit asthana 17 May 2018 4:48 AM GMT

बैंक खाता खोलने के लिए अब बुजुर्ग, बीमार और घायल लोग आधार के अलावा अन्य पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं। सरकार ने आज इस संबंध में अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग रूल्स में संशोधन किया गया है।
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग रूल्स में हुआ संशोधन
सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग रूल्स में संशोधन किया है। इसके लिए सरकार ने गजट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे लोग बैंक को अपनी पहचान अन्य तरीके से दे सकते हैं। लेकिन यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जो बॉयोमैट्रिक पहचान देने में असमर्थ हों। इसमें कहा गया है कि सभी रिपोर्टिंग संस्थाएं इसके तहत नियमों को बनाएं और अपने क्लाइंट को इसकी जानकारी दें। इस संबंध में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि इस नियम से बुजुर्ग, घायल और बीमार लोगों को मदद मिलेगी।
(एजेंसी)
#aadhar #Bank account
Next Story
More Stories