जानिए प्राकृतिक आपदा से फ़सल ख़राब होने पर कैसे ले सकते हैं प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना से लाभ?

गाँव कनेक्शन | Jul 05, 2023, 12:54 IST
किसान खरीफ फ़सल की बुवाई कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस विशेष योजना की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है। अक्सर किसानों को प्राकृतिक आपदाओं की वज़ह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बीमा योजना द्वारा नुकसान की भरपाई होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
#crop insurance scheme
प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, ऐसे में किसान प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना का लाभ लेकर वे इससे बच सकते हैं। जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ।

सरकार किसानों को हर संभव मदद देने के लिए लगातार काम कर रही है। विभिन्न आपदाओं से फ़सलों के नुकसान से किसान भाइयों-बहनों को बचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना शुरू की है, जिसके तरह कोई भी किसान 31 जुलाई 2023 तक अपनी फ़सलों का बीमा करवा सकते हैं।

पंजीकरण करवा के ले सकते हैं लाभ

अपनी फ़सल के बीमा कवरेज के लिए किसानों को पंजीकरण कराना ज़रूरी है ताकि अलग अलग आपदाओं से फ़सलों की सुरक्षा हो सके और संभावित हानियों से बचाया जा सके। देश के विभिन्न राज्यों में बीमा के लिए पंजीकरण की आख़िरी तारीख 31 जुलाई तय की गयी है। देश के कुछ राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड आदि में पंजीकरण की अंतिम तारीख अलग-अलग है। संबंधित प्रदेश के किसान अपने यहाँ के कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर योजना की आख़िरी तारीख से पहले पंजीकरण करवा के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

इन माध्यमों से करवा सकते हैं पंजीकरण

पंजीकरण करवाने के लिए किसान अपने नज़दीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (जन सुविधा केंद्र) पर जा सकते हैं। वहाँ रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा पीएमएफबीवाई क्रॉप बीमा ऐप पर लॉग इन कर के इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही किसान www.pmfby.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

इन तकनीकी माध्यमों के अलावा अतिरिक्त बीमा बीजकों के ज़रिए भी पंजीकरण आसानी से हो सकता है। किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) वाले बैंकों से संपर्क कर सकते हैं, ताकि बैंक सत्यापित कर सके कि क्या उनका पंजीकरण हुआ है या नहीं।

इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा बीमा मध्यस्थ के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं, इसके लिए आपको एआईडीई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, एआईडीई ऐप, प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसके ज़रिए बीमा एजेंट किसानों के घर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।

Tags:
  • crop insurance scheme
  • crop insurance
  • kharif

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.